मनुष्य के लिए गणितीय गणना करना शुरू से ही कठिन रहा है, तब एक ऐसे यंत्र की आवश्यकता महसूस होने लगी थी, जिसकी सहायता से गणितीय गणना आसानी से की जा सकें। अतः कंप्यूटर का विकास गणितीय गणनाओं के उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया गया, कंप्यूटर के विकास क्रम में कुछ यंत्र इस प्रकार हैं :

  • ABACUS (अबेकस)
  • NAPIER'S BONES (नेपीयर बॉन्स)
  • PASCALINE (पास्कलीन)
  • LEIBNITZ'S MACHINE (लीबनिट्ज मशीन)
  • DIFFERENCE ENGINE (डिफरेंस इंजन)
  • ANALYTICAL ENGINE (एनालॉटिकल इंजन)
  • HOLLERITH MACHINE (होलरिथ मशीन)
  • HARVARD MARK-1 (हार्वर्ड मार्क-1)
  • ABC
  • ENIAC
  • EDVAC