कंप्यूटर के अवयव और उनके बीच के सम्बन्ध को कंप्यूटर की सरंचना कहते हैं, इसके प्रमुख 3 भाग हैं :
- इनपुट यूनिट
- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( सीपीयू )
- आउटपुट यूनिट
1) इनपुट यूनिट : जिन यूनिट के माध्यम से हम कंप्यूटर को निर्देश देते हैं उन्हें इनपुट यूनिट कहते हैं जैसे की-बोर्ड, माउस आदि।
2) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट : सीपीयू को हम कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहते हैं। कंप्यूटर में जो भी काम होता हैं, वह सीपीयू के द्वारा ही किया जाता हैं। इसके 3 अवयव होते हैं :
- अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट : सीपीयू के लिए अंकगणितीय क्रियाएं (जैसे जोड़, घटा, गुना, भाग) व तार्किक क्रियाएं (जैसे दो संख्याओं में अंतर बताना कि कौन सी छोटी, बड़ी या बराबर हैं) अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट द्वारा की जाती हैं।
- कंट्रोल यूनिट : इस भाग का कार्य सबसे महत्वपूर्ण होता हैं, यह कंप्यूटर के सभी कार्यों पर नजर रखता हैं और उनमें तालमेल बैठाने के लिए आदेश भेजता हैं। यह सभी कार्यों को कंट्रोल में रखता हैं।
- मेमोरी : मेमोरी में हम दिए गए निर्देशों और प्रोसेस किये गए डाटा को सुरक्षित सेव कर सकते हैं।
3) आउटपुट यूनिट : जिन यूनिट के माध्यम से हम परिणाम प्राप्त करते हैं उन्हें आउटपुट यूनिट कहते हैं जैसे मॉनिटर, प्रिंटर आदि।
1 Comments
Renu
ReplyDelete