चार्ल्स बैबेज, अंग्रेज गणितज्ञ द्वारा सन् 1822 में एक यंत्र का निर्माण किया गया, जिसका नाम उन्होंनेडिफरेंस इंजनरखा। इस इंजन की सहायता से बीजगणितीय समीकरण और सांख्यिकीय तालिकाओं की गणना 20 अंकों तक शुद्धता से की जा सकती थी।