हर्मन होलरिथ, अमेरिकन वैज्ञानिक द्वारा सन् 1889 में ऐसी मशीन तैयार की गई
जिसमें पंचकार्ड की सहायता से डाटा को स्टोर किया जा सकता था और उसे दोबारा पढ़ा भी जा
सकता था। होलेरिथ ने इन मशीनों के व्यापार के लिए “टेबुलेटिंग मशीन कंपनी” नामक एक कंपनी बनायी। फिर इस कंपनी में कई और कंपनियाँ
जुड़ गयी और इन सभी कंपनियों के समूह को “कंप्यूटर टेबुलेटिंग रिकॉर्ड कंपनी” नाम दिया गया। सन् 1924 में इस कंपनी का नया नाम
“IBM Corporation” (International Business Machine Corporation) रखा गया।
0 Comments