ब्लेज पास्कल, फ्रांस के गणितज्ञ द्वारा एक यांत्रिक गणना यंत्र (Mechanical Digital Calculator) सन् 1642 में विकसित किया गया। इस यंत्र को एडिंग मशीन (Adding Machine) कहते थे, क्योकि यह केवल जोड़ या घटा का कार्य कर सकती थी। यह मशीन घड़ी और ओडोमीटर के सिद्धान्त पर कार्य करती थी।