ENIAC का पूरा नाम Electronic Numerical Integrator And Calculator हैं। यह दुनिया का पहला सामान्य उद्देश्य कंप्यूटर (General Purpose Computer) था। इसका अविष्कार जे प्रेस्पर इकार्ट (J Presper Eckert) तथा जॉन मौच्ली (John Mauchly) ने पेंसिल्वेनिया की यूनिवर्सिटी में किया था। इसे यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी के लिए बनाया गया था, यह उनके तोपखाने की फायरिंग टेबल की गणना करता था। इसे बनाने के लिए हजारों वैक्यूम ट्यूब को जोड़ा जाता था।