चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर्स की मुख्य विशेषताएं :

1) चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर्स में Very Large Scale Integrated Circuits का प्रयोग किया जाने लगा।
2) इस पीढ़ी में माइक्रोप्रोसेसर का विकास हुआ, जिससे कंप्यूटर का आकर बहुत छोटा हो गया।
3) इस पीढ़ी में C, C++ जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज विकसित की गयी।
4) इस पीढ़ी के कंप्यूटर में एप्लीकेशन, डाटाबेस का कार्य करने वाले सॉफ्टवेयर तैयार हुए।
5) इस पीढ़ी के कंप्यूटर DEC 10, STAR 1000, CRAY-1 (Super Computer) आदि थे।