यह बटन Menu bar में होता है। इस बटन में निम्नलिखित विकल्प दिए होते है :
New : नया पेज लेने के लिए।
Open : पहले से बनी हुई फाइल को खोलने के लिए।
Save : फाइल को सेव करने के लिए।
Save as : पहले से बनी हुई फाइल में कुछ बदलाव कर दूसरे नाम से सेव करने के लिए। ताकि पहले वाली फाइल भी सेव रहे और बदलाव की गई फाइल भी सेव रहे।
Print : प्रिंट निकालने के लिए।
Print Preview : देखने के लिए कि प्रिंट कैसा आएगा।
Send in e-mail : चित्र की संलग्न प्रति ईमेल संदेश के रूप में भेजने के लिए।
Set as desktop background : डेस्कटॉप पर चित्र लगाने के लिए।
Exit : बहार निकलने के लिए।
0 Comments