तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर्स की मुख्य विशेषताएं :
1) तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर्स में ट्रांजिस्टर के स्थान पर Integrated Circuits का प्रयोग किया गया था।
2) इस पीढ़ी में कंप्यूटर्स की नयी उच्च स्तरीय भाषा का विकास हुआ, जिसका नाम BASIC रखा गया। यह सीखने में काफी सरल थी।
3) कंप्यूटर्स के कार्य को नियंत्रित करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया।
4) ये कंप्यूटर छोटे, तेज और विश्वसनीय थे और इन्हें कम बिजली की आवश्यकता होती थी।
5) इस पीढ़ी के कंप्यूटर IBM-360 Series, IBM-370 Series, ICL-2900 Series आदि थे।
0 Comments