पेंट क्लिपबोर्ड में कट, कॉपी, पेस्ट के विकल्प होते हैं :



Cut : कट की सहायता से सेलेक्ट किए गए डाटा को मूल स्थान से हटाकर, दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाता हैं। 

Copy : कॉपी की सहायता से सेलेक्ट किए गए डाटा की डुप्लीकेट कॉपी तैयार की जाती हैं। इस प्रक्रिया में डाटा अपने मूल स्थान पर भी रहता हैं और दूसरे स्थान पर डुप्लीकेट कॉपी भी प्राप्त होती हैं।

Paste : जब डाटा को कट या कॉपी किया जाता हैं तो वह डाटा क्लिपबोर्ड में चला जाता हैं। उस डाटा को पेस्ट की सहायता से ही दूसरे मनचाहे स्थानों पर रखा जाता हैं।

इसके अंदर एक पेस्ट फ्राम नामक विकल्प भी होता हैं, जब इस पर क्लिक किया जाता हैं तो इमेज सेलेक्ट करने के लिए बाक्स खुलता हैं। वहां से जिस इमेज को सेलेक्ट करेंगे, वो पेंट में इन्सर्ट हो जाती हैं। 

शार्टकट :
कट : Ctrl + X
कॉपी : Ctrl + C
पेस्ट : Ctrl + V

कट, कॉपी, पेस्ट कमांड का अविष्कार मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर द्वारा किया गया था।