Undo : अनडू का अर्थ हैं हाल ही में किए गए कार्य को निरस्त करना।

उदहारण के लिए, मान लीजिए हम कोई इमेज इन्सर्ट करते हैं, फिर हमें लगता हैं कि इसकी आवश्यकता नहीं थी तो हम अनडू का प्रयोग कर इसे तुरंत निरस्त कर सकते हैं।

Redo : किसी कार्य को निरस्त करने के पश्चात यदि उसे पुनः वापिस लाना चाहते हैं तो रीडू का प्रयोग किया जाता हैं।



शार्टकट :
अनडू : Ctrl + Z
रीडू : Ctrl + Y