हैडर, फुटर व पेज नंबर

डॉक्यूमेंट को व्यवस्थित रखने के लिए हैडर, फुटर व पेज नंबर का प्रयोग किया जाता हैं।


हैडर : इसे पेज के टॉप मार्जिन में जोड़ा जाता हैं, इसमें हम जो भी टेक्स्ट लिखते हैं वह फाइल के प्रत्येक पेज के ऊपरी हिस्से में प्रदर्शित हो जाता हैं, उस टेक्स्ट को बार बार लिखने की आवश्यकता नहीं होती। 

फुटर : इसे पेज के बॉटम मार्जिन में जोड़ा जाता हैं, इसमें हम जो भी टेक्स्ट लिखते हैं वह फाइल के प्रत्येक पेज के निचले हिस्से में प्रदर्शित हो जाता हैं, उस टेक्स्ट को बार बार लिखने की आवश्यकता नहीं होती।

पेज नंबर : पेज नंबर का प्रयोग फाइल में पेज नंबर डालने के लिए किया जाता हैं। इस पर क्लिक कर फाइल के सभी पेज की नंबरिंग अपने आप हो जाती हैं।