- Hyperlink
- Bookmark
- Cross-refrence
हाइपरलिंक : यदि कोई फाइल हमारे कंप्यूटर में या इंटरनेट पर पहले से मौजूद हैं और उस फाइल का लिंक हम अपने डॉक्यूमेंट में किसी टेक्स्ट पर देना चाहते हैं तो इसके लिए हाइपरलिंक का इस्तेमाल किया जाता हैं। उस टेक्स्ट पर क्लिक कर हम अपने डॉक्यूमेंट से सीधे उस फाइल पर जा सकते हैं।
जैसे : नीचे दिए गए शब्द पर क्लिक कर आप हमारे फेसबुक पेज पर चले जाओगे :
बुकमार्क : जब हम किसी डॉक्यूमेंट फाइल को पढ़ते समय बंद कर देते हैं और बाद में वहीं से पढ़ने के लिए मार्क करना हो तो इसके लिए हम बुकमार्क का इस्तेमाल करते हैं।
क्रॉस रेफ्रेंस : जब हम कोई डॉक्यूमेंट फाइल बनाते है तो उसमें बहुत सारे पैराग्राफ होते हैं। उन पैराग्राफ को आपस में जोड़े रखने और जम्प करने के लिए क्रॉस रेफ्रेंस का उपयोग करते हैं।
जैसे : हमारे पास कोई दस पेज की फाइल हैं, हम पहला पेज पढ़ रहे हैं और उसी से संबंधित कोई बात सातवें पेज पर लिखी हुई हैं। अगर हम पहले पेज से सीधा सातवें पेज पर जाना चाहते हैं तो क्रॉस रेफ्रेंस की सहायता से जम्प कर सकते हैं। क्रॉस रेफ्रेंस की सहायता से हम एक डॉक्यूमेंट ही जम्प कर सकते हैं, न की दूसरे।
0 Comments