https://ict-computer-education.blogspot.com/


टेक्स्ट ग्रुप का प्रयोग डॉक्यूमेंट फाइल में टेक्स्ट को आकर्षक बनाने के लिए किया जाता हैं, इस ग्रुप में हमें निम्नलिखित विकल्प मिलते हैं :

Text Box, Quick Parts, Word Art, Drop Cap, Signature Line, Date & Time, Object




टेक्स्ट बॉक्स : डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट को हाईलाइट व आकर्षक बनाने के लिए टेक्स्ट बॉक्स का प्रयोग किया जा सकता हैं। यहां पर पहले से मौजूद कुछ टेम्पलेट होते हैं, जिन्हे हम अपने डॉक्यूमेंट में प्रयोग कर सकते हैं।

क्विक पार्ट : जब हम किसी टेक्स्ट को बार बार इस्तेमाल कर रहे हो और टाइपिंग का समय बचाना चाहते हो तो इसका उपयोग किया जाता हैं।  जैसे :

  • हम कोई फाइल बना रहे हैं और उसमें बार बार "Central Processing Unit" शब्द आ रहा हैं तो हम अपनी फाइल में जहाँ "Central Processing Unit" लिखा हो उसे सेलेक्ट करेंगे।
  • फिर क्विक पार्ट पर क्लिक करेंगे।
  • फिर "Save selection to Quick Part Gallery" पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमें Name बॉक्स में "Central Processing Unit" की जगह "CPU" लिख देंगे। 
  • अब अपने डॉक्यूमेंट में हम जब भी "CPU" लिख कीबोर्ड से F3 बटन को दबाएंगे ये अपने आप "Central Processing Unit" बन जायेगा। इस से समय की बचत होगी।


वर्ड आर्ट : टेक्स्ट को स्टाइलिश रूप में लिखने के लिए वर्ड आर्ट का प्रयोग किया जा सकता हैं। इसमें विभिन्न बनावट वाले नमूने मिल जाते हैं।



ड्राप कैप : पैराग्राफ के पहले अक्षर को आकर्षक बनाने के लिए ड्राप कैप का प्रयोग किया जाता हैं, जैसे : पैराग्राफ का पहला अक्षर तीन लाइन के सामान बड़ा करना।

https://ict-computer-education.blogspot.com/


सिग्नेचर लाइन : डॉक्यूमेंट फाइल में डिजिटल साइन करने के किये इस टूल का इस्तेमाल किया जाता हैं।


डेट एंड टाइम : डॉक्यूमेंट फाइल में काम करते समय कहीं पर डेट और टाइम डालने की आवश्यकता हो तो इस टूल का प्रयोग किया जाता हैं।


ऑब्जेक्ट : किसी दूसरे सॉफ्टवेयर या दूसरी फाइल का डाटा अपने वर्ड डॉक्यूमेंट में लेकर आने के लिए ऑब्जेक्ट का प्रयोग किया जाता हैं।